शिलांग , अक्टूबर 09 -- मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉनराड के. संगमा गुरुवार से मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
श्री संगमा का मणिपुर दौरा ऐसे समय हो रहा है जब मणिपुर के भाजपा नेतृत्व वाले राजग विधायक राज्य में एक लोकप्रिय सरकार की बहाली के लिए दबाव बनाने के लिये पांच अक्टूबर से नयी दिल्ली में डेरा डाले हुये हैं।
गौरतलब है कि मैतेई-कुकी संघर्ष के बीच 13 फरवरी, 2025 से मणिपुर राष्ट्रपति शासन के अधीन है।
श्री संगमा मणिपुर के अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान पार्टी नेताओं, सामुदायिक नेताओं और सिविल सोसायटी समूहों के साथ बातचीत करेंगे। राज्य में एक समावेशी लोकप्रिय सरकार की बहाली और मैतेई और कुकी समुदायों के बीच बातचीत के माध्यम से सामान्य स्थिति बहाल करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वह राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए राज्यपाल ए के भल्ला से भी मुलाकात करेंगे।
मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में सात सीटों वाली एनपीपी, भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी। लेकिन एनपीपी के विधायक एन कायिसी (मणिपुर इकाई के भी प्रमुख) ,का जनवरी में निधन हो गया, जिससे एनपीपी के सदस्यों की संख्या घटकर छह रह गयी है ।विधानसभा में भाजपा के 37 विधायक हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित