शिलांग , दिसंबर 04 -- मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमस) नेता डॉ. मुकुल संगमा ने कांग्रेस को एक तानाशाह के नेतृत्व में चलने वाली पार्टी बताकर उसमें वापस जाने से मना कर दिया है।
श्री संगमा का यह बयान उनके छोटे भाई और पूर्व तृणमूल विधायक जेनिथ संगमा, जेनिथ की पत्नी साधियारानी संगमा और दूसरे तृणमूल विधायकों के इस पुरानी पार्टी में वापस आने के बाद काफी महत्वपूर्ण हो गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैंने कांग्रेस इसलिए छोड़ी क्योंकि राष्ट्रीय पार्टियों ने हमेशा देश की क्षेत्रीय अस्मिताओं को कमजोर करने की कोशिश की है।'' उन्होंने कहा कि नवंबर 2021 में जब वह 11 दूसरे कांग्रेसी विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे, तो उन्होंने सोच-समझकर फैसला लिया था।
श्री संगमा ने कहा , "मैंने बहुत सोच-समझकर फैसला लिया है। ऐसा नहीं है कि मैंने बिना सोचे-समझे या भविष्य के लिए कोई योजना बनाए बिना ही पार्टी छोड़ दी।" पूर्व मुख्यमंत्री ने याद किया कि कैसे कांग्रेस हाईकमान ने कैबिनेट के सदस्यों की किस्मत तय करके उसकी गरिमा का अपमान किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित