शिलांग , दिसंबर 07 -- मेघालय की तीन महिला फुटबॉल खिलाड़ियों एलाडकी कसू, इबाशेम्बा खोंगसिट और इबादरीहुन नोंगसिएज को अंडर-17 महिला राष्ट्रीय टीम के लिए ट्रायल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसका आयोजन बेंगलुरू में किया जाएगा।

तीनों का चयन हाल ही में संपन्न हुए मेघालय महिला राज्य लीग में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया। एलाडकी और इबादरीहुन लैटकोर की ओर से खेलती थीं जबकि इबाशेम्बा मावलुम तिरसाद की ओर से खेलती थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित