रूपनगर , नवंबर 22 -- केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को पंजाब में रूपनगर जिले के डूमेवाल गांव में निर्मित श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल अस्पताल का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री इकबाल सिंह लालपुरा तथा वर्ल्ड कैंसर केयर के संस्थापक डॉ. कुलवंत सिंह धालीवाल ने मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से आशीर्वाद देने के लिए बाबा जोगिंदर सिंह जी डूमेलीवाले पधारे, जिनके आशीर्वाद से यह पुण्य कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

वर्ल्ड कैंसर केयर (इंडिया) के निदेशक अजैवीर सिंह लालपुरा ने सभी संत महापुरुषों, अतिथियों तथा स्थानीय संगत का स्वागत करते हुए कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

श्री मेघवाल ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत शताब्दी के पावन अवसर पर किया गया यह कार्य "सच्ची लोक सेवा" का आदर्श उदाहरण है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों और जरूरतमंद वर्गों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर तीन बार के सांसद और प्रख्यात कलाकार मनोज तिवारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में अजैवीर सिंह लालपुरा के समर्पण और निरंतर प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिस निष्ठा और प्रतिबद्धता से यह अस्पताल तैयार किया गया है, वह समाज सेवा की प्रेरक मिसाल है।

डॉ. कुलवंत सिंह धालीवाल ने अपने संबोधन में संगत से अपील करते हुए कहा कि अस्पताल की सेवाएँ केवल इलाज तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि यह आगे चलकर जन-कल्याण के विभिन्न अभियानों का केंद्र बनेगा।

राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य केवल उपचार उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि मानवता की सेवा और "सरबत दा भला" की गुरु परंपरा को आगे बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित