बीकानेर, सितम्बर 30 -- केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल ने दोहराया कि लेह के लोगों को कांग्रेस के एक पार्षद ने हिंसा के लिये उकसाया।
श्री मेघवाल ने मंगलवार को राजस्थान मे बीकानेर में पत्रकारों से एक सवाल के जवाब में कहा कि इसका वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने इसके पीछे कांग्रेस का हाथ बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे बातें भूलते नहीं है। लेह में हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
श्री मेघवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान पर जोर दिया जा रहा है। स्वदेशी नया शब्द नहीं है और पहले भी इस पर प्रयास किये गये हैं, लेकिन 2014 के बाद इसमें तेजी आयी है। सौर ऊर्जा के क्षत्रे में कई नवाचार हुये हैं, इतने पहले कभी नहीं हुये। इसी तरह खनन नीति के तहत खनन खोज के काम में तेजी आयी।
उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में हम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। रक्षा के क्षेत्र में भी आत्म निर्भरता की ओर तेजी से बढ़ा जा रहा है। कृषि के क्षेत्र में बीज से लेकर बाजार तक आत्म निर्भरता पर जोर दिया जा रहा है। प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
श्री मेघवाल ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के लिये भी कई याेजनायें लागू की गयी हैं। स्टार्ट अप और मुद्रा योजना लायी गयी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनायेंगी। दो अक्टूबर को पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता खादी खरीदेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित