झाबुआ , दिसंबर 8 -- मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले की मेघनगर तहसील के ग्राम सजेली के जंगल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गायों को काटते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से पांच जीवित गायें, एक मृत गाय और बड़ी मात्रा में धारदार हथियार बरामद किए गए हैं।

मेघनगर थाना प्रभारी कुंवर लाल सिंह बरबड़े ने बताया कि दिनांक 7 दिसंबर की रात पुलिस को गोवंश काटे जाने की सूचना मिली थी। जिस पर सजेली जंगल में दबिश दी गई और मौके से गमडिया, हितेश और एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक मृत गाय, कटी हुई गायों का मांस और गोवंश वध में उपयोग होने वाले कई धारदार हथियार भी जब्त किए। मौके से छह मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। जानकारी के अनुसार अंधेरे का फायदा उठाकर पांच से छह आरोपी फरार हो गए।

मेघनगर थाने में गोहत्या प्रतिबंध अधिनियम (धारा 4, 6, 9) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में गोवंश हत्या और मांस विक्रय की शिकायतें पुलिस को प्राप्त हो रही थीं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने का प्रयास कर रही है। घटना को लेकर हिंदू जागृति संगठनों ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित