गोण्डा, अक्टूबर 8 -- उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी 'मेक इन इंडिया' को प्रोत्साहन देने से ही राष्ट्र विकसित देशों की सूची में शामिल होगा।
श्री अग्रवाल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछली यूपीए सरकार की नीयत में खोट के कारण जीएसटी को देश में लागू नहीं किया जा सका था लेकिन मोदी सरकार की पारदर्शिता के कारण संघीय ढांचे के विश्वास में आने पर जीएसटी लागू हुई। उन्होंने कहा कि 40 हजार करोड़ से शुरू हुई जीएसटी आय जब दो लाख करोड़ तक मासिक पहुंच गयी तो उदारवादी गरीबों की सरकार ने निम्न समेत सभी वर्गों को इसका समुचित लाभ पहुंचाने के लिये आवश्यक वस्तुओं में टैक्स में रियायत तो दी, बल्कि कई वस्तुओं से टैक्स समाप्त भी कर दिया lउन्होने कहा कि सपा नेता आजम खान क्रांतिकारी नहीं बल्कि अपराधी हैं जो बेल पर हैं। उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद के नाम पर किसी को अराजकता कतई नहीं फैलाने दी जायेगी। ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ताकि प्रदेश का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।
प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुये उन्होने कहा कि सपा बरेली मामले पर सिर्फ आवाम को भड़काने का प्रयास कर सियासत करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली व अन्य त्यौहारों में भारतवासियों को चाइनीज उपकरणों के बजाय स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित