हैदराबाद, सितंबर 27 -- भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव (केटीआर) ने शनिवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने (मुख्यमंत्री) तथाकथित मूसी सौंदर्यीकरण परियोजना के ज़रिए 1,50,000 करोड़ रूपये लूटने के लिए जानबूझकर हैदराबाद के लोगों को मूसी बाढ़ में धकेला।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए केटीआर ने कहा कि रेवंत रेड्डी की क्रूर लापरवाही के कारण हजारों परिवारों ने अपने घर और संपत्ति खो दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित