बैतूल , नवंबर 22 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक मूकबधिर महिला और उसके तीन साल के बेटे को सुरक्षित उनके परिवार से मिलाया।

कल देर शाम बस एजेंट वासुदेव देशमुख ने बस स्टैंड पर एक मूकबधिर महिला को तीन वर्षीय बच्चे संग परेशान हालत में देखा। महिला इशारों में अपनी समस्या बताने का प्रयास कर रही थी, लेकिन कोई उसकी बात समझ नहीं पाया। वासुदेव तुरंत उन्हें लेकर थाना मुलताई पहुंचे।

थाने में टीआई नरेंद्रसिंह परिहार, ऊर्जा डेस्क प्रभारी एसआई मोनिका पटले और छाया मर्सकोले ने महिला से जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उसकी भाषा के इशारे समझ नहीं आए। स्थिति को समझते हुए टीआई श्री परिहार ने महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कराई। वहीं एसआई सुश्री पटले ने महिला को कस्बे का नक्शा और आसपास क्षेत्र की तस्वीरें दिखाईं। नक्शे को देखकर महिला ने इशारों में प्रभातपट्टन क्षेत्र का संकेत दिया। इसके बाद पुलिस ने उस दिशा में खोज बढ़ाई और जल्द ही महिला के परिजन तक संपर्क हो गया।

थाने बुलाए गए महिला के पिता रमेश प्रजापति ने बताया कि उसकी बेटी रामप्यारी ससुराल बैतूल से आई थी और रास्ता भटक गई थी। पूरी जानकारी के बाद पुलिस ने महिला और उसके तीन साल के बेटे को सुरक्षित उनके पिता के साथ रवाना कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित