नयी दिल्ली , दिसम्बर 24 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुुर्मु ने देशवासियों को क्रिसमस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्रीमती मुर्मु ने बुधवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा," क्रिसमस के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर ईसाई भाईयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। हर्ष और उल्लास का त्योहार क्रिसमस प्रेम और करुणा का संदेश देता है। यह पर्व प्रभु ईसा मसीह द्वारा मानवता के कल्याण के लिए दिए गए बलिदान की याद दिलाता है। यह पर्व हमें समाज में शांति, सद्भाव, समानता और सेवा की भावना को और सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है। आइए, हम सब, ईसा मसीह के दिखाए मार्ग पर चलने का दृढ़ संकल्प लें और एक ऐसे समाज का निर्माण करें जहां दया और समरसता की भावना को बढ़ावा मिले।"क्रिसमस का पर्व ईसा मसीह के जन्म के अवसर पर 25 दिसम्बर को दुनिया भर में मनाया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित