अयोध्या , अक्टूबर 29 -- अयोध्या की पौराणिक चौदह कोसी परिक्रमा को शुरू करने का श्रद्धालुओं के लिए शुभ मुहूर्त आज की रात्रि के अंतिम पहर अर्थात 30 अक्टूबर को प्रातः चार बजकर 43 मिनट से हैं लेकिन उत्साही श्रद्धालुओं ने इसकी चिंता किए बिना जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों के साथ चौदह कोसी परिक्रमा शुरू कर दी है।
परिक्रमार्थियों को परिक्रमा करने के दौरान कोई कष्ट न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की है। परिक्रमा पथ पर जगह जगह विश्राम स्थल बनाए गये हैं, जहां परिक्रमार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था है। प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में चिकित्सा शिविर और सूचना केंद्र भी स्थापित किया है।
जिला प्रशासन के अतिरिक्त स्वयंसेवी संस्थाओं ने चिकित्सा, सेवा और खानपान के शिविर लगाए हैं। अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर एवं मेला अधिकारी एडीएम नगर योगानंद पाण्डेय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज दोपहर में पुनः चौदह कोसी परिक्रमा पथ की तैयारियों को परखा। परिक्रमा पथ जहां अभी निर्माण प्रक्रिया में है वहां प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में बालू डाल दिया गया है और जन स्थानों पर परिक्रमा पथ की ऊंचाई अधिक है वहां पर बल्ली बांस लगाकर बैरिकेट कर दिया है। स्वच्छ पेय जल और जनसुलभ सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित