भोपाल , नवंबर 7 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे सरकार द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर सर्वे को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों या भ्रम में न रहें। उन्होंने कहा कि यह सर्वे नागरिकों की पहचान और दस्तावेजों के रिकॉर्ड को मजबूत करने की एक कानूनी व आवश्यक प्रक्रिया है।
काजी नदवी ने कहा कि जब भी एसआईआर सर्वे के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी या अधिकारी आपके घर आएं, तो पूरा सहयोग करें। मांगे गए दस्तावेज ईमानदारी से उपलब्ध कराएं। यदि घर पर मौजूद न हों, तो अपने परिवार के जिम्मेदार सदस्यों को पहले से बता दें कि अधिकारी आने पर आवश्यक कागजात दें।
उन्होंने कहा कि यह डरने का नहीं बल्कि जिम्मेदारी निभाने का कार्य है। समाज में एसआईआर को लेकर अनावश्यक भय और भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि यह हर नागरिक का नियमित पहचान सत्यापन प्रक्रिया है। काजी नदवी ने कहा, "हर देश का नागरिक अपनी पहचान का प्रमाणपत्र बनवाता है, यह नया या डराने वाला कदम नहीं है। बल्कि यह अपने देश की नागरिकता और पहचान को सशक्त करने का तरीका है।"उन्होंने आगाह किया कि यदि आज इस प्रक्रिया में लापरवाही बरती गई, तो भविष्य में पहचान से संबंधित कठिनाइयाँ उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए संजीदगी से सहयोग करते हुए इस प्रक्रिया को पूरा करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित