प्रयागराज , अक्टूबर 01 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नवरात्र के अंतिम दिन बुधवार को जगह जगह देवी पूजन के साथ कन्याओं के पैर पखारे गये। भाजपा से जुड़ी मुस्लिम ने भी इस धार्मिक आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय मंच से जुड़े मुस्लिम युवाओं, बुर्कानशीं महिलाओं ने बुधवार को देवी के रूप में पूजी जाने वाली कन्याओं के पैर पखार आशीर्वाद लिया। कीडगंज स्थित गऊघाट की मलिन बस्ती पहुंचे मंच के नेताओं ने बच्चियों के साथ पूजा अर्चना की और उनके पैर पखार संदेश दिया। इस मौके पर बच्चों को स्कूल बैग, किताबें भी दी गईं।

बीजेपी मुस्लिम मंच के कार्यकर्ता फरीद साबरी ने राम नवमी पर संदेश देते हुए कहा कि सभी धर्म में महिलाओं का रुतबा सबसे ऊपर होता है।सनातन धर्म में कन्या को देवी का रूप माना जाता है। इस्लाम में यह रहमत और बरकत कही जाती हैं। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने बस्ती मे दो दर्जन से अधिक कन्या के पैर पखारे। इस मौके पर राहिला, रूबी खान, मोनी अंसारी, वाकिम अहमद, शानवाज़ आदि लोगो ने उनकी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित