नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर तीन अक्टूबर को प्रस्तावित भारत बंद को स्थगित कर दिया।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बयान जारी कर बुधवार को कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के कुछ राज्यों में इन्हीं तिथियों पर हमारे हमवतन भाइयों के धार्मिक त्योहार आयोजित हो रहे हैं। इस कारण मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की अध्यक्षता में बोर्ड के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक आयोजित की गयी।
उन्होंने कहा कि पूरे हालात की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि तीन अक्टूबर को प्रस्तावित भारत बंद को फिलहाल स्थगित किया जाये। नई तिथियों की घोषणा जल्द की जायेगी।
बोर्ड ने कहा कि वक़्फ संशोधन के खिलाफ बोर्ड का विरोध आंदोलन पूर्ववत जारी रहेगा और सभी कार्यक्रम निर्धारित तिथियों के अनुसार आयोजित किये जाएँगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित