बैतूल , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के पाढर हॉस्पिटल में आज से तीन दिवसीय निशुल्क सर्जरी शिविर की शुरुआत हुई, जिसमें कटे-फटे होंठ और तालू की जन्मजात विकृति से पीड़ित बच्चों का ऑपरेशन किया जा रहा है।
यह शिविर स्माइल ट्रेन इंडिया और पाढर हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से लगाया गया है। इस बार करीब 50 बच्चों की सर्जरी की जाएगी, जिनमें बैतूल जिले के साथ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से आए बच्चे शामिल हैं।
अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव चौधरी ने बताया कि शिविर 27 से 29 अक्टूबर तक चलेगा। ऑपरेशन के लिए आए बच्चों और उनके परिजनों के रहने, भोजन और इलाज की पूरी व्यवस्था अस्पताल की ओर से की गई है, जो पूरी तरह निशुल्क है। उन्होंने बताया कि इन सर्जरी से बच्चों के चेहरे पर नई मुस्कान लौटती है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।
इस विशेष शिविर में जर्मनी से आई डॉ. फिलिप के नेतृत्व में 15 सदस्यीय विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भाग ले रही है। यह टीम स्थानीय सर्जनों, नर्सिंग स्टाफ और तकनीकी कर्मचारियों के साथ मिलकर बच्चों की सर्जरी कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित