लखनऊ , अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि मुलायम सिंह को हमेशा सरलता व जनसेवा के आदर्शों को स्मरण किया जाएगा।
श्री राय ने एक्स पर लिखा , " आज लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय पर पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और धरतीपुत्र श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई।"उन्होंने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके संघर्ष, सरलता व जनसेवा के आदर्शों को स्मरण किया।
गौरतलब है कि सपा के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की शुक्रवार को तीसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर सैफई स्थित उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ नेताजी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि जो लोग दिल्ली का रास्ता नहीं जानते थे, उन्हें नेताजी ने सांसद बना दिया। जो लखनऊ नहीं जानते थे, उन्हें विधायक बनाकर भेजा। उन्होंने संघर्ष के बल पर सब कुछ हासिल किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित