प्रताप गढ़ 22 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
तत्पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फल वितरित किये गये।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव नेताजी पिछड़ों, दलितों, शोषितों - वंचितों की हमेशा लड़ाई लड़ी और अपने मुख्यमंत्रित्व काल में जनहित के कार्य किये। पंचायत चुनाव में महिलाओं, पिछड़ों, दलितों के आरक्षण लागू किया। नेताजी का नारा था रोटी-कपड़ा सस्ती होगी दवा-पढ़ाई मुफ्त मिलेगी जिसको उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में लागू भी किया। साथ ही पढ़ें बेटियां बढ़े बेटियों का नारा देते हुए हाई स्कूल इंटर पास बेटियों के लिए कन्या विद्याधन और साइकिल वितरण किया गया। ऐसे अन्य कई जनहित योजनाओं को लागू किया जिससे सीधा लाभ गरीब जनता को मिला।
वक्ताओं ने कहा कि सभी समाजवादी साथियों को उनके पदचिन्हों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल शरद शरण ने की।
इस अवसर पर पट्टी विधायक रामसिंह पटेल, रानीगंज विधायक डॉ. आरके वर्मा , पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष पाल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित