प्रयागराज , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती पर शनिवार को यहां जरुरत मंदो को कम्बल बांटे गए और उनको श्रद्धाजंलि दी गई।

सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप यादव ने फाफामऊ के शांतिपुरम मे 1001 जरुरत मंदो को कम्बल वितरित कर अपने नेता के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की और आगामी 2027 मे प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद माँगा।

श्री संदीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता, धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ने डॉ लोहिया, डॉ अम्बेडकर के विचारों पर चलकर हमेशा आम आदमी की तरक्की और खुशहाली के लिए काम किया तथा वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके अधूरे सपनो को पूरा करते हुए प्रदेश एवं देश की खुशहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित