बीजिंग, सितंबर 25 -- फ्रांस के एलेक्जेंडर मुलर ने चाइना ओपन में बड़ा उलटफेर कर एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पुरुष एकल के पहले दौर में पांचवीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव को हरा दिया।

यहां नेशनल टेनिस सेंटर के डायमंड कोर्ट पर बुधवार को खेले गये मुकाबले में मुरल ने खाचानोव को दो घंटे 37 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-7(5), 6-4 से हराया। मैच की शुरुआत में विश्व के 10वें नंबर के खिलाड़ी खाचानोव ने दूसरे सेट के टाईब्रेक में 4-2 की बढ़त गंवा दी, जबकि मुलर ने अगले छह में से पाच अंक हासिल कर निर्णायक सेट के लिए मजबूर कर दिया।

अंतिम सेट में फ्रांसीसी खिलाड़ी ने शुरुआती गेम में सर्विस तोड़ी, लेकिन नौवें गेम में फिर से अटैक किया और अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए दो घंटे 37 मिनट में जीत पक्की कर ली।

विश्व रैंकिंग में 84वें स्थान पर काबिज मुलर का अगला मुकाबला हंगरी के फैबियन मारोजसन से होगा, जिन्होंने शुरुआती दौर में फ्रांसीसी खिलाड़ी बेंजामिन बोन्जी को 7-6(1), 6-3 से हराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित