बैतूल , जनवरी 12 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई में 12 जनवरी 1998 के शहीद किसान गोलीकांड की बरसी पर सोमवार को श्रद्धांजलि और स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए कार्यक्रमों में देशभर से आए किसान नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मुलताई बस स्टैंड स्थित शहीद किसान स्तंभ पर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनीलम के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां बड़ी संख्या में किसानों ने शहीदों को नमन कर उनके संघर्ष को याद किया।

डॉ. सुनीलम ने बताया कि यह आयोजन वर्ष 1998 के पुलिस गोलीकांड में शहीद हुए 24 किसानों की स्मृति में किया जा रहा है। शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से कई प्रख्यात हस्तियां मुलताई पहुंची हैं।

प्रमुख अतिथियों में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी.जी. कोलसे पाटिल, हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री असीम रॉय, वरिष्ठ पर्यावरणविद सौम्य दत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज मीठीबोरवाला, जन स्वास्थ्य अभियान (इंडिया) के संयोजक अमूल्य निधि, सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत सिंह गांधी, भारतीय किसान यूनियन (परिवर्तनवादी) के संस्थापक चौधरी के.पी. सिंह, महावीर समता संदेश के संपादक हिम्मत सेठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सलीम खान शामिल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे परमंडल स्थित शहीद किसान स्तंभ और शहीद मनोज चौरे को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद बस स्टैंड स्थित शहीद किसान स्तंभ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। इसी अवसर पर 28वें शहीद किसान स्मृति सम्मेलन और 337वीं किसान पंचायत का विधिवत शुभारंभ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित