बैतूल , नवंबर 30 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई नगर में चल रहे मेले में शनिवार रात बिजली वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने तीखा रूप ले लिया। रात करीब 10 बजे हुए इस विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया और मेला बंद करा दिया। दोनों पक्षों ने मुलताई थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विक्की कोडुकार द्वारा मेले में बिजली वसूली किए जाने को लेकर पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं। शुक्रवार को भी इसी मुद्दे पर विवाद हुआ था। शनिवार देर रात दोबारा बिजली वसूली को लेकर बहस बढ़ी और झगड़ा मारपीट में बदल गया। आरोप है कि संजू, सोनू सहित अन्य लोगों ने विक्की कोडुकार के साथ मारपीट की।
वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि मेले में अवैध रूप से बिजली के नाम पर वसूली की जा रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज की गई और महिलाओं व बच्चियों के साथ अभद्रता भी की गई। इसी बात पर विवाद और भड़क गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित