बैतूल , नवंबर 17 -- मुलताई में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने रविवार शाम किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम राजीव कहार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के बाद उन्होंने एसडीएम से कहा कि पवित्र नगरी मुलताई में जगह-जगह शराब बिक रही है और शहर में गैंगवार के चलते मर्डर हो रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे हालात में यह पवित्र नगरी कैसे पवित्र रह सकती है। पांसे ने एसडीएम से आग्रह किया कुछ तो कार्रवाई कीजिए साहब, माहौल लगातार बिगड़ रहा है।

किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी (प्रशासन) के माध्यम से सिंचाई और बिजली आपूर्ति संबंधी गंभीर समस्याओं को उजागर करते हुए ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि निर्धारित समय पर नियमित बिजली न मिलने से उनकी फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। अस्थायी बिजली कनेक्शन चार माह से कम अवधि का नहीं दिया जा रहा, जबकि सिंचाई के लिए पानी केवल दो से तीन माह तक ही पर्याप्त रहता है। इससे अतिरिक्त विद्युत बिल का बोझ बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित