बैतूल , नवम्बर 11 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले की धार्मिक नगरी मुलताई, जहां मां ताप्ती नदी का उद्गम स्थल है, वहां इन दिनों अवैध शराब की बिक्री ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। शहर में शराबबंदी लागू होने के बावजूद चोरी-छिपे शराब बेचे जाने और नशे में हुड़दंग मचाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
सोमवार देर रात पटेल वार्ड के नागरिक सामूहिक रूप से थाने पहुंचे और पुलिस से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ता मोहन शिवहरे ने बताया कि वे घर लौट रहे थे, तभी कुछ नशे में धुत युवकों ने उन्हें गालियां दीं और धमकाया। उनका कहना है कि पहले मुलताई में केवल दो शराब की भट्टियां थीं, लेकिन अब स्थिति यह है कि सौ से अधिक ठिकानों पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बावजूद इस तरह का कारोबार धार्मिक नगरी की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि शराब पीने और बेचने से मना करने पर लोग झगड़ने लगते हैं। इससे महिलाओं और बच्चों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक शराबी फरार हो चुके थे। परिहार ने कहा कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और आने वाले दिनों में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि मुलताई की धार्मिक पहचान और शांति कायम रह सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित