बैतूल , नवम्बर 10 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई में आरएसएस जिला प्रचारक शिशुपाल यादव से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के करीब एक माह बाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद जुनैद को पट्टन रोड क्षेत्र से पकड़ा।

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि 9 अक्टूबर को आरएसएस प्रचारक पर हमला हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इस घटना के बाद नगर में तनाव की स्थिति बन गई थी, जिसके चलते प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 लागू की थी।

अब तक इस प्रकरण में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि लगभग 25 आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश तेज कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित