बैतूल , दिसंबर 21 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई तहसील स्थित ग्राम लिहदा में शनिवार को किसान खुसराज भोपते के खेत में लगी गन्नाबाड़ी में आग लग गई। इस हादसे में करीब साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र में खड़ी गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। किसान ने खेत से धुआं उठता देखा तो पास जाकर देखा, जहां गन्ने की फसल आग की चपेट में थी। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित