बैतूल , दिसंबर 25 -- राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा गुरुवार को अल्प प्रवास पर मुलताई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुलताई बार एसोसिएशन को अधिवक्ताओं की सुविधाओं के विकास के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही भविष्य में अतिरिक्त 10 लाख रुपये और प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
बार एसोसिएशन के सदस्यों से संवाद करते हुए श्री तन्खा ने कहा कि वे न्यायपालिका में जजों से अधिक अधिवक्ताओं को महत्व देते हैं, क्योंकि पूरी न्याय व्यवस्था की रीढ़ अधिवक्ता होते हैं। उन्होंने कहा कि जब वकील मजबूत होंगे तभी न्याय व्यवस्था भी सशक्त और प्रभावी बनेगी।
अल्प प्रवास के दौरान सांसद विवेक तन्खा ने मां ताप्ती मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुखदेव पांसे सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय अधिवक्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद किया। मुलताई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएस चंदेल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सांसद को मांग पत्र सौंपा। इसमें वरिष्ठ एवं महिला अधिवक्ताओं के लिए पृथक कक्ष, कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी, शौचालय निर्माण तथा बैठने के लिए चैंबर जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं।
बार एसोसिएशन ने व्यवहार न्यायालय मुलताई के 100 वर्ष पूर्ण होने पर प्रस्तावित शताब्दी जयंती समारोह की जानकारी भी सांसद को दी। आयोजन में सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की उपस्थिति प्रस्तावित है, जिसके लिए आवश्यक अनुमतियों एवं समन्वय में सहयोग का आग्रह किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता संजय यादव, अरुण यादव, किशोर सिंह परिहार, सुमित शिवहरे, लोकेश यादव, नितेश साहू सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित