बैतूल , दिसंबर 23 -- मध्यप्रदेश में मुलताई-नागपुर रेलवे ट्रैक पर रविवार देर रात एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना मुलताई नगर के समीप कोहलिया गांव के पास की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र या रेलवे टिकट नहीं मिला है। घटनास्थल पर खून के निशान और शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि युवक चलती ट्रेन से गिरा होगा। गिरने के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पहचान के लिए मृतक के फोटो और हुलिए की जानकारी आसपास के थानों को भेजी गई है। रेलवे पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को सोमवार को मुलताई के शासकीय अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई युवक की पहचान के संबंध में जानकारी रखता हो तो संबंधित थाना या रेलवे पुलिस से संपर्क करे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित