बैतूल , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में ताप्ती मेले में सुरक्षा में तैनात एसएफ (स्पेशल फोर्स) के जवानों और दुकानदारों के बीच जमकर विवाद हुआ।

घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे झूले बंद होने के बाद हुई, जब जवान दुकानदारों को ग्राहकों के सामने ही दुकानें बंद करने के लिए धमकाने लगे। इसके बाद व्यापारियों ने इस मामले की कलेक्टर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की है।

दुकानदारों का आरोप है कि जवान बदतमीजी से पेश आए और लाइट बंद करने की धमकी दी। जब दुकानदारों ने ग्राहकों के जाने तक रुकने का अनुरोध किया तो एक अधिकारी ने उन्हें मारने की धमकी दी। वीडियो बनाने पर जवानों ने दुकानदारों को धमकाया।

वहीं दुकानदारों का कहना है कि रात 10 बजे झूले बंद होने के बाद लोग धीरे-धीरे नाश्ता और खरीदारी करते हुए निकलते हैं, जिसमें लगभग एक घंटे का समय लगता है। इसी बीच जवान जबरन उन दुकानों को भी बंद कराने पहुंच जाते हैं, जहां ग्राहक मौजूद होते हैं।

इस संबंध में दुकानदार कुलदीप पहाड़ सहित अन्य व्यापारियों ने मुलताई थाना प्रभारी, बैतूल पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से शिकायत की है। अधिकारियों ने उचित व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित