बैतूल , नवंबर 21 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रयासों के फलस्वरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई, प्रभात पट्टन और 19 उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए शव संरक्षण फ्रिज खरीदने की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि शव संरक्षण फ्रिज की सुविधा आवश्यक थी। हालांकि ग्रामीण अब भी चिकित्सकों की कमी को यहां एक बड़ी परेशानी बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कई अस्पतालों में डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं, जबकि कुछ केंद्रों पर केवल एक-दो डॉक्टरों के भरोसे ही काम चलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से डॉक्टरों की शीघ्र नियुक्ति की मांग दोहराई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित