मिर्जापुर , दिसम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने शनिवार को यहां मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन कर पूजन किए। उन्होंने कहा कि यदि बंगाल के मुर्शिदाबाद में 2026 में बाबरी मस्जिद बनाई गई तो उसे अयोध्या की तरह ढहा भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एसआईआर के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के पहले संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता शुध्दिकरण का काम पूरा होने के बाद सपा समेत कई संगठन के लोगो को बूथ लूटने का मौका नही मिलेगा। ये लोग अब-तक मतदाता सूची में हेरफेर करते थे।अब शुध्दिकरण से परेशान हैं। क्योंकि मतदान केंद्र लूटने का अवसर नही मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित