कोलकाता , नवंबर 21 -- पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद पुलिस ने बहरामपुर स्टेडियम से भारी मात्रा में हथियार, बारूद और 10,000 रुपये की नकली भारतीय करेंसी जब्त की तथा एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रशप्रीत सिंह ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों में आठ पिस्तौल, 16 मैगजीन और 100 कारतूस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये अवैध हथियार बिहार के मुंगेर से लाए गए थे। पुलिस ने उनके पास से 10,000 रुपये की नकली भारतीय करेंसी भी जब्त की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित