नयी दिल्ली , दिसंबर 06 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई प्रमुख लोगों ने शनिवार को संसद भवन परिसर में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर को उनके 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू, अन्य मंत्रियों, सांसदों तथा प्रमुख लोगों ने भी बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव पी. सी. मोदी ने भी प्रेरणा स्थल पर डॉ. अम्बेडकर को पुष्पांजलि दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित