नैनीताल , अक्टूबर 27 -- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु आगामी चार नवंबर को यहां कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। वह पहली राष्ट्रपति हैं जो इस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यालय से उनके कार्यक्रम की अंतिम सहमति विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गयी है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति तीन नवंबर को नैनीताल पहुंचेंगी तथा अगले दिन दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती मुर्मु दो नवंबर को देहरादून की यात्रा पर आयेंगी तथा हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। अगले दिन वह देहरादून से नैनीताल आयेंगी।
उन्होंने बताया कि पहली बार कोई राष्ट्रपति कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर श्री एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।
श्री रावत ने कहा कि राष्ट्रपति का आगमन विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए सभी तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। इस वर्ष 16183 उपाधियों के अलावा 90 पदक वितरित किये जायेंगे।
इस बीच राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी यहां सक्रिय हो गया है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति कैंची धाम भी जायेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित