हैदराबाद , नवंबर 22 -- : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु हैदराबाद की अपनी दो दिवसीय दौरा समाप्त करने के बाद शनिवार को अब आंध्रप्रदेश के पुट्टपर्थी के लिए रवाना हो गयीं।

तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, हैदराबाद की मेयर जी. विजयलक्ष्मी, मंत्री पोन्नम प्रभाकर और दूसरे गणमान्य लोगों ने बेगमपेट एयरपोर्ट पर उन्हें गर्मजोशी से विदाई दी।

राष्ट्रपति ने हैदराबाद में अपने दौरे के दौरान भारतीय कला महोत्सव के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, गोवा, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव की समृद्ध सांस्कृतिक, पाककला एवं कलात्मक परंपराओं को दिखाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित