नयी दिल्ली , नवम्बर 01 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु रविवार को तीन दिन की यात्रा पर उत्तराखंड जाएंगी जहां वह राज्य की रजत जयंती पर उत्तराखंड विधानसभा को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार श्रीमती मुर्मु रविवार को हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। सोमवार को वह उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के मौके पर देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा को संबोधित करेंगी। उसी दिन वह नैनीताल में राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित