नयी दिल्ली , नवम्बर 11 -- अंगोला की यात्रा पर गई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर लाल किला विस्फोट के बारे में जानकारी ली है। सूत्रों के अनुसार श्रीमती मुर्मु ने मंगलवार को अंगोला से श्री शाह से टेलीफोन पर बात की और सोमवार को लाल किले के निकट एक कार में हुए विस्फोट की घटना की जानकारी ली। गृह मंत्री ने राष्ट्रपति को विस्फोट की घटना से संबंधित जानकारी के साथ-साथ मामले की जांच से भी उन्हें अवगत कराया है।
राष्ट्रपति अभी अंगोला और बोत्सवाना की यात्रा पर हैं। सोमवार को उन्होंने अंगोला की संसद को संबोधित किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित