चेन्नई , दिसंबर 17 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में स्थित श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए। विशाल मंदिर परिसर में पहुंचने पर मंदिर के पुजारियों ने उनका पारंपरिक तौर पर स्वागत किया।
दर्शन और आरती करने के बाद श्रीमती मुर्मु ने अधिकारियों के साथ मंदिर का भ्रमण किया। कुछ मिनट बिताने के बाद राष्ट्रपति वहां से रवाना हो गईं।
इससे पहले यहां पहुंचने पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने श्रीपुरम, तिरुमलैकोडी, वेल्लोर में राष्ट्रपति का स्वागत किया। वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित