नैनीताल , नवंबर 02 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन और चार नवंबर को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचेंगी नैनीताल। राजभवन के 125 वर्ष पूरे होने पर वह होंगी मुख्य अतिथि।

गौरतलब है कि सरोवर नगरी नैनीताल और आसपास का इलाका इन दिनों राष्ट्रपति मुर्मु के आगमन को लेकर पूरी तरह तैयार है। राष्ट्रपति तीन और चार नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचेंगी। इस दौरान वह राजभवन स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में प्रतिभाग करेंगी, कैंची धाम में बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन करेंगी और कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगी।

अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति मुर्मु तीन नवंबर को अपराह्न 03:05 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 04:10 बजे आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगी, वहां से वह सड़क मार्ग से राजभवन नैनीताल के लिए रवाना होंगी।

राजभवन पहुंचने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होंगी और वहीं रात्रि विश्राम करेंगी।

चार नवंबर की सुबह 08:50 बजे राष्ट्रपति राजभवन नैनीताल के मुख्य द्वार के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगी,इसके बाद वह 10:05 बजे नीम करोली बाबा आश्रम, कैंची धाम पहुंचकर 10:35 बजे तक दर्शन करेंगी।

इसके उपरांत राष्ट्रपति 11:15 बजे कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल पहुंचेंगी और 11:25 से 12:15 बजे तक आयोजित 20वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगी।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के बाद वह 12:25 बजे पुनः राजभवन लौटेंगी और दोपहर 2:30 बजे राजभवन से रवाना होकर 3:50 बजे हल्द्वानी आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगी,वहां से 4:00 बजे बरेली हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित