जयपुर , जनवरी 16 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के नींदड़ में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के सानिध्य में हो रही रामकथा और 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में शामिल हुईं।
इस अवसर पर श्रीमती मुर्मू का पारंपरिक रुप से स्वागत किया गया। राष्ट्रपति ने यज्ञ में आहुतियां दी और देश की सुख-समृद्धि, शांति और विकास की कामना की।
इस मौके राज्यपाल किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वामी रामभद्राचार्य मौजूद थे। इसके बाद राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो गयीं और उन्हें श्री बागडे ने हवाई अड्डे पर विदाई दी।
इससे पहले श्रीमती मुर्मु के विशेष विमान से जयपुर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर श्री बागडे और श्री शर्मा ने उनकी अगवानी की और पुष्प गुच्छ भेंटकर राष्ट्रपति का स्वागत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित