हरिद्वार , अक्टूबर 28 -- उत्तराखंड के हरिद्वार स्थिति पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय में आगामी दो नवम्बर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संभावित दौरे को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हैलीपैड क्षेत्र, कार्यक्रम स्थल, सेफ हाउस, वीवीआईपी के ठहरने का स्थान, अस्थायी चिकित्सालय, यात्रा मार्ग तथा एनआईसी कक्ष का बारीकी से जायज़ा लिया।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएं और किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने हैलीपैड क्षेत्र में बिजली के पोल पर झंडे लगाने, सुरक्षात्मक इंतज़ाम और हैली लैंडिंग की तैयारियों की गहन समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और बैकअप प्लान का परीक्षण करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा दृष्टि से संबंधित व्यक्तियों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित