अम्बिकापुर , नवम्बर 17 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगामी 20 नवम्बर को प्रस्तावित अम्बिकापुर प्रवास को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी सिलसिले में आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, मछलीपालन एवं पशुधन विकास विभाग के मंत्री रामविचार नेताम ने सोमवार को पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुँचकर कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री नेताम ने टेंट और पंडाल की उभार व्यवस्था, आमंत्रित अतिथियों तथा आमजन के बैठने की व्यवस्था, स्टॉलों की रूपरेखा और कार्यक्रम स्थल के समग्र लेआउट का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भीड़ प्रबंधन, आवागमन की सुगमता और यातायात व्यवस्था पूरी तरह सुव्यवस्थित होनी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

मंत्री ने पार्किंग स्थल, रूट चार्ट, हेलिपैड की तैयारी और सुरक्षा प्रबंधों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रपति का अम्बिकापुर आगमन सरगुजा संभाग के लिए गौरव का अवसर है, इसलिए सभी तैयारियां निर्धारित मानकों के अनुरूप और समय-सीमा के भीतर पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि "यह अवसर पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान का है, इसलिए कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रहे, यह सुनिश्चित करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है।"स्थल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विलास भोसकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो के साथ अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने मंत्री को तैयारियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए आश्वासन दिया कि राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित