नैनीताल , अक्टूबर 30 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दौरे को लेकर नैनीताल को नो ड्रोन फलाई जोन घोषित कर दिया है। इस संबंध में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।
श्रीमीती मुर्मु तीन नंबर को दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल आ रही हैं। वह चार नवंबर को कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके साथ ही वह प्रसिद्ध कैंची धाम भी जायेंगी और बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. जगदीश चंद्र ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रपति के सुरक्षा के मद्देनजर नगर को नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चार नवंबर तक शहर में किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित