देहरादून , नवम्बर 01 -- उत्तराखंड के पर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), अभिसूचना (खुफिया) अभिनव कुमार और एडीजी ( कानून व्यवस्था) वी मुरुगेशन ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
दिनों अधिकारियों ने बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को श्रीमती मुर्मु के दौरे के दौरान सजग और सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। दोनों अधिकारियों ने राष्ट्रपति की सुरक्षा के समस्त प्रभारियों से कहा कि वे श्रीमती मुर्मु के दौरे के दौरान सादे और वर्दी में तैनात होने वाले पुलिस बल के जवानों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड की जांच उन्हें ड्यूटी के सम्बन्ध में भली- भांति जानकारी दे दें। साथ ही, इस यह सुनिश्चित कर लें कि जिस जगह पर जिस अधिकारी और कर्मचारी को तैनात किया जाए वह ड्यूटी स्थल को छोडकर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित