नैनीताल , नवंबर 02 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दो दिनी नैनीताल प्रवास पर जिले में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पूरे नैनीताल जिले को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है। लगभग दो हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजे) (अपराध और कानून व्यवस्था) वी मुरूगेशन ने यहां डेरा डाल दिया है। उन्होंने आज पुलिस बल को ब्रीफ किया। नैनीताल जिले के पुलिस मुखिया और एसएसपी डा0 टीसी मंजूनाथ ने बताया कि राष्ट्रपति एमआई-17 से हल्द्वानी में सेना के हेलीपैड पर उतरेंगी और 40 किमी लंबे सड़क मार्ग से नैनीताल पहंुचेंगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है। हालांकि उन्होंने बताया कि इस दौरान 2500 से अधिक सुरक्षाकर्मी चप्पे पर तैनात रहेंगे। पूरे क्षेत्र को कई जोन में बांटा गया है। सभी जोन पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गयी है।
पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि कुमाऊं मंडल के 06 जिलों से लगभग 1500 पुलिस बल नैनीताल पहंुच गया है। यहां तक कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को भी नैनीताल तैनात कर दिया गया है।
इनके अलावा वन विभाग की चार टीमें, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के साथ ही पीएसी की तीन कंपनियां और एटीएस बीडीएस, अग्निशमन बल के जवान भी चप्पे पर तैनात रहेंगे। एसएसपी श्री मंजूनाथ के अनुसार यह ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के मौके पर राष्ट्रपति उत्तराखंड के दौरे पर आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे जिले को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है। जिले में एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हल्द्वानी से नैनीताल राजमार्ग पर जंगली जानवर और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिये वन विभाग की चार टीमों को भी तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रभागीय वनाधिकारी खुद इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे।
राष्ट्रपति की कैंची धाम यात्रा के लिये भी अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान पहाड़ और मैदान को जाने वाले वाहनों के लिये पुलिस महकमा ने विशेष यातायात प्लान बनाया है। इस बीच हल्द्वानी-नैनीताल राजमार्ग के साथ ही नैनीताल-कैंची धाम मार्ग वाहनों के लिये लिहाज से जीरो जोन घोषित रहेगा।
यहां बता दें कि उत्तराखंड की यात्रा पर पहुंची राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 03 नवम्बर को दो दिनी दौरे पर सरोवर नगरी नैनीताल आ रही हैं। वह शाम को सोमवार शाम को चार बजे नैनीताल पहुंचेंगी। अगले दिन वह कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगी। इसके बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति दोपहर में हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगी और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित