हल्द्वानी , नवंबर 03 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दौरे को लेकर उत्तराखंड की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि बिना अनुमति के नहीं उड़ेंगे ड्रोन। साथ ही उन्होंने जनता से सहयोग की भी अपील की।
श्रीमती मुर्मू के दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। रविवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए संपूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार का ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि यह एक वीवीआईपी विजिट है, इसलिए सुरक्षा मानकों के तहत सभी विभागों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने ड्रोन का उपयोग न करें।
आईजी ने कहा, "कोई भी निजी फोटोग्राफर या वीडियो शूट करने वाला व्यक्ति पुलिस की पूर्व अनुमति के बिना ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न इलाकों को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित किया है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और किसी भी अनधिकृत ड्रोन गतिविधि को तत्काल रोकें।
आईजी अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान नैनीताल से हल्द्वानी तक के मार्ग पर विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर डायवर्जन की संभावनाएं सीमित हैं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था इस तरह से बनाई गई है कि आम जनता को न्यूनतम असुविधा हो और वीवीआईपी सुरक्षा में कोई समझौता न किया जाए।
उन्होंने बताया कि पूरा ट्रैफिक प्लान पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया जा चुका है, ताकि जनता को समय रहते जानकारी मिल सके।
आईजी अग्रवाल ने आम नागरिकों से अपील की कि वे पुलिस द्वारा बनाए गए डायवर्जन प्लान का पालन करें और यातायात व्यवस्था में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाएं सुचारू रूप से लागू की जा सकती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित