बालोद , नवंबर 16 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 'जल संचयन जन भागीदारी' (जेएसजेबी 1.0) के तहत जोन 02 मेें शामिल छत्तीसगढ़ के बालोद जिले को बेस्ट परफाॅर्मिंग जिले के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त होेने पर बालोद जिले को दो करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेंगी।
श्रीमती मुर्मु द्वारा मंगलवार 18 नवंबर को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह के अवसर पर 'जल संचयन जन भागीदारी' के तहत बालोद जिले में हुए उत्कृष्ट कार्यों के लिए कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा को सम्मानित करेंगी। जिले को प्राप्त हो रहे यह उलपब्धि बालोद जिले के लिए महत्वपूर्ण सौगात है।
कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने जिले को प्राप्त हो रहे इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित पूरे जिले वासियों के प्रति विनम्र आभार माना है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी वर्गों के लोगों तथा संपूर्ण जिले वासियों के सहयोग से जिले को यह उपलब्धि हासिल हो पाया है। जिन्होंने इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जल संरक्षण तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है। श्रीमती मिश्रा ने बालोद जिले को प्राप्त इस महत्वपूर्ण उलपब्धि के लिए संपूर्ण जिले वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित