मुरैना , जनवरी 06 -- मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में आज अलसुबह छाए घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ।
सुबह सैर पर निकलने वाले लोग भी कम दिखाई दिए ओर कुछ गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। घना कोहरा छाए रहने पर सुबह सड़कों पर आवाजाही अन्य दिनों की तुलना में आज कम रही। सुबह नौ बजे तक भी घना कोहरा छाए रहने पर सड़कों पर वाहन रेंग रेंगकर चलते नजर आए। दृश्यता नौ बजे तक शून्य रहने और उसके बाद दृश्यता करीब पांच मीटर रहने से दुर्घटना की आशंका के कारण वाहनों की रफ्तार भी बेहद धीमी रही।
मुरैना में पिछले एक सप्ताह से जारी भीषण सर्दी और घने कोहरे का असर रहने पर मौसम की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
वर्तमान में जिले में पड़ रही शीतलहर एवं तापमान में आई गिरावट को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से बचाव के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। उधर शीत लहर के चले कलेक्टर मुरैना लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर शासकीय ओर निजी विद्यालयों के समय में 31 जनवरी तक परिवर्तन किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित