मुरैना , दिसंबर 03 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज शाम बस और बाइक की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना जौरा थाना क्षेत्र के मुरैना-सबलगढ़ मार्ग पर ग्राम बिलगांव और रामचंद्र के पूरा के बीच हुई।
जानकारी के अनुसार एक निजी बस मुरैना से जौरा की ओर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक बस से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया। प्रारंभिक जानकारी में मृतक मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित