मुरैना , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में पेयजल की गुणवत्ता और आपूर्ति व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। समीक्षा बैठक के उपरांत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर जलापूर्ति व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पाइपलाइन, वाल्व, संभावित लीकेज बिंदुओं और जल की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की गई।
सोमवार को कलेक्टर श्री जांगिड़ ने मुरैना शहर के वार्ड क्रमांक 34 अंतर्गत गणेशपुरा तथा वार्ड क्रमांक 20 अंतर्गत सिंगल बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेयजल वितरण व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को शुद्ध और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जाए तथा प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर निगम के माध्यम से यदि कहीं भी गंदे पानी की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए। साथ ही टूटी हुई पाइपलाइनों और लीकेज को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। जिन क्षेत्रों में टंकियों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है, वहां टंकियों की प्राथमिकता के आधार पर सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के मैदानी अधिकारी निरंतर भ्रमण कर अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल संबंधी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पिछले छह माह में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज गंदे पानी से संबंधित शिकायतों की सूची निकालकर संबंधित घरों तक पहुंचा जाए और उनका शीघ्र निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि जहां पुरानी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है, उसे काटकर साफ किया जाए और पुनः सही ढंग से जोड़ने की कार्रवाई की जाए, ताकि नालियों से गंदा पानी पाइपलाइन में प्रवेश न कर सके।
इसके पश्चात कलेक्टर वार्ड क्रमांक 20 अंतर्गत सिंगल बस्ती पहुंचे, जहां मौके पर मौजूद लीकेज पाइपलाइन को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की तकनीकी कमी को तुरंत दूर किया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित