मुरैना , अक्टूबर 03 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक कर्मचारी गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना कल रात मुरैना-जौरा रोड स्थित पेट्रोल पंप की है, जो नगर निगम की महापौर श्रीमती सारदा राजेंद्र प्रसाद सोलंकी का बताया जाता है। फायरिंग में पेट्रोल पंप का कर्मचारी जगदीश घायल हुआ। पुलिस ने मौके से चला हुआ कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित